बीकानेर: जिले में दिल दहला देने वाली घटना, 6 साल के बेटे को बचाने के चक्कर में मां-बेटी भी डूबी, तीनों की मौत
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के बीकानेर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यंहा लूणकरनसर तहसील के ग्राम धीरेरां में गुरुवार रात खेत में खेलते समय छह वर्षीय बच्चा डिग्गी में गिर गया, जिसे बचाने के प्रयास में कथित रूप से उसकी मां और बहन भी डूब गईं। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह जैसे ही यह सूचना क्षेत्र में पहुंची, वहां कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि घटना ग्राम धीरेरां के चक 359 आरडी स्थित एक खेत की है। बजरंग गोदारा अपने परिवार के साथ रहते हैं। घटना के समय बजरंग सूरतगढ़ गए हुए थे और खेत की ढाणी में उनके वृद्ध पिता और बुआ थे।
खेत के पास खेलते समय हुआ हादसा:-
बच्चे घर से बाहर खेत के पास खेल रहे थे, जब हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बच्चे के डिग्गी में गिरने के बाद, बच्चे की मां राधा देवी और बहन आरजू उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ीं और दोनों की भी मौत हो गई। लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है।
परिवार और आस-पास के गांवों में शोक की लहर:-
पुलिस वृताधिकारी नरेंद्र पूनिया, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा समेत कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। मृतका के भाई अशोक कुमार ने बताया कि राधा देवी की शादी 12 साल पहले हुई थी। मां-बेटे और बेटी की असामयिक मौत के बाद परिवार और आस-पास के गांवों में शोक की लहर है।