बीकानेर: रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की सतर्कता से बड़ा हादसा टला, यात्रियों से अपील-ट्रेन में चढ़ते-उतरते समय बरते सावधानी
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, कई बार हमारी छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, लेकिन अगर हम सतर्क और जिम्मेदार रहें तो किसी की जान भी बचाई जा सकती है। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण देखने को मिला। प्लेटफार्म नंबर 06 पर एक महिला ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गई, लेकिन उसी समय वहां मौजूद आरपीएफ जवान राजेश कुमार की त्वरित और साहसी कार्रवाई ने महिला की जान बचा ली।
सूत्रों के अनुसार महिला चूरू जिले के सादुलपुर की निवासी है, जो बीकानेर से सादुलपुर तक जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रही थी। ट्रेन के रवाना होने के दौरान जल्दबाजी में चढ़ते समय वह फिसल गई। गनीमत रही कि महिला प्लेटफार्म से नीचे नहीं गिरी, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।
रेलवे प्रशासन और R.खबर आमजन से अपील करता है कि ट्रेन पूरी तरह रुकने के बाद ही चढ़ें या उतरें, चलती ट्रेन में चढने की कोशिश न करें, अपने बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखें, प्लेटफार्म पर हमेशा पीली लाइन के पीछे खड़े रहें।
आरपीएफ जवान राजेश कुमार की सतर्कता और मानवता ने यह साबित कर दिया कि थोड़ी सावधानी और जिम्मेदारी से जान बचाई जा सकती है।

