











बीकानेर: पूनरासर पैदल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, व्यक्ति की हुई मौत
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, पूनरासर मेले में पैदल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा 30 अगस्त को एनएच-11 शेरूणा रोही में हुआ। इस संबंध में गजरुपदेसर निवासी सहीराम पुत्र हीराराम जाट ने सेरूणा पुलिस थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता हीराराम पूनरासर पैदल हनुमानजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। एनएच-11 पर किसी अज्ञात वाहन ने तेजगति व लापरवाही से चलाकर उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

