बीकानेर: जान से मारने की नीयत से व्यक्ति पर हमला, सिर और हाथो में लगी चोटे
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला सोनियासर शिवदान सिंह निवासी देदाराम पुत्र आसुराम जाट ने सोनियासर निवासी सांवरमल, छोटूराम व मांगीलाल पुत्रगण सोहनराम व बीदासर निवासी सुखराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना 16 अक्टूबर की रात्रि नौ बजे की है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पिता आसुराम को जान से मारने के उद्देश्य से जानलेवा हमला किया। जिससे उसके पिता के सिर में गंभीर चोट लगी व हाथ भी टूट गया। परिवादी ने बताया कि जब उसने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उसके भी चोटें आई।