बीकानेर: इस नेशनल हाईवे पर एक निजी बस और कार की हुई भिडंत, 3 लोगो की हुई मौत

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा आज सुबह नेशनल हाईवे पर एक निजी बस और कार की टक्कर हो गयी। इस टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले में श्रीडूंगरगढ़ के पास बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर सुबह निजी बस और कार की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार ​बुरी तरह चकनाचूर हो गई।

मां-बेटी और कार चालक की मौत:-

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की बॉडी को काटकर लोगों को बाहर निकाला। तब तक कार चालक आरिफ और महिला बाला कंवर की मौत हो गई। वहीं, बेटी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों को श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना भिजवा दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम होगा।