बीकानेर: खाना खाकर सोया युवक सुबह मिला फांसी के फंदे पर

बीकानेर: खाना खाकर सोया युवक सुबह मिला फांसी के फंदे पर

बीकानेर। खाना खाकर सोए युवक का फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के गुड़ा में 19 जुलाई की रात की है। इस सम्बंध में मृतक के भाई के प्रहलादराम पुत्र नरसीराम सुथार ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 19 जुलाई की रात को उसके परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे।

सुबह जब परिजनों ने उसके भाई महेश के कमरे का दरवाजा खटखटकाया तो गेट खुला नहीं। जिसके बाद उसके पिता ने खिड़की से कमरे में देखा तो उसका भाई महेशलाल फांसी के फंदे से झुलता मिला। जिसे बाद में गेट तोड़कर निकाला गया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।