बीकानेर: क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए एक युवक को किया गिरफ्तार

बीकानेर: क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए एक युवक को किया गिरफ्तार

बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने आईपीएल के तहत चल रहे क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल व लैपटॉप बरामद किया है। नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि रविवार रात को नाइयों की गली, वेदों का चौक हाल एमडीवी कॉलोनी निवासी रविन्द्र पुत्र पूनमचंद मारु को पकड़ा। आरोपी दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटन के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा कर रहा था। आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, छह मोबाइल और 50 हजार रुपए बरामद किए।