बीकानेर: इस टोल नाके पर मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, जेसीबी और स्कार्पिओ जब्त

बीकानेर: इस टोल नाके पर मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, जेसीबी और स्कार्पिओ जब्त
बीकानेर। जामसर थाना पुलिस ने खारा टोल पर मारपीट कर फरार हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उससे जेसीबी और स्कार्पिओ गाड़ी जब्त की गई है। एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि 22 अप्रैल की शाम को खारा टोल मैनेजर अखिलेश गडरिया ने रिपोर्ट दी थी कि देर रात एक बिना नंबरी जेसीबी आई जिसके चालक ने टोल देने से मना कर दिया। वह जबरन जेसीबी ले जाने लगा। इस दौरान वहां ब्लैक स्कार्पिओ गाड़ी आई जिसमें जलालसर निवासी अशफाक और अन्य लोग सवार थे। इन लोगों ने ड्यूटी कार्मिकों से मारपीट की और बिना शुल्क दिए जेसीबी ले गए।