कानून हाथ में लिया तो होगी कड़ी कार्रवाई-एसडीएम
खाजूवाला, खाजूवाला में पिछले कई दिनों से चल रहे बीकानेर व अनूपगढ़ जिले के विवाद को लेकर चल रही आपकी खींचतान को लेकर रविवार को पुलिस थाना परिसर में पुलिस व प्रशासन ने शांति समिति बैठक की। जिसमें बीकानेर समर्थक व अनूपगढ़ समर्थक सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में उपखंड अधिकारी श्योराम ने कहा कि दोनों ही पक्षों के द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन किए जाएं। किसी भी व्यक्ति विशेष या भड़काऊ पोस्ट और कमेंट ना किए जाएं। किसी प्रकार का आयोजन करने से पहले पुलिस प्रशासन से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। यदि भविष्य में ऐसा हुआ तो पुलिस व प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।गौरतलब है की दो दिन पूर्व अनूपगढ़ जिले के समर्थन में रैली निकाली गई इसी दौरान एसडीएम कार्यालय के आगे दोनों पक्षों में तनावपूर्ण स्थिति हुई और जमकर नारेबाजी की गई। जिसकी वजह से माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस प्रशासन ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया था। इसी को लेकर आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दोनों ही पक्षों के लोग मौजूद रहे। इस बैठक के बाद दोनों ही पक्षों ने कहा कि शांति से आंदोलन करेंगे। इस बैठक में उपखंड अधिकारी श्योराम, सीओ विनोद कुमार, तहसीलदार हरदेव सिंह,थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा सहित दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मौजूद रहे।