बीकानेर: जमीन पर कब्जा और जान से मारने की धमकी का आरोप, मामला दर्ज

R.खबर ब्यूरो। बज्जू, इलाके में जमीन पर कब्जा करने और धमकाने का मामला सामने आया है। संतोष नगर, शेरुवाला निवासी मनोहर दान पुत्र पाबूराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि लक्ष्मण दान चारण, जैसू दान चारण, प्रवीन दान चारण, शंकर दान चारण, लील दान चारण, कैलाश दान और छगन दान ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया और उसे जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण की जांच हेड कांस्टेबल धर्मवीर को सौंपी गई है।