बीकानेर: साइबर ठगी का एक और मामला, जिसमे महिला को बातो में उलझा कर की 5 हज़ार रुपए की ठगी

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर में एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जिसमे महिला को बातो में उलजाकर उससे ठगी की। इस सम्बंध में बेणीसर कुएं के सामने रहने वाली रिद्धिका व्यास ने मनोज शर्मा, सुमित्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसके फोन पर फोन आया और कहा कि में मनोज बोल रहा हूं। मुझे आपके पिता के फोन पर पैसे डालने है।

जिसके बाद कुछ समय में फिर से फोन आया और कहा कि मैने आपके खाते में गलती से 20 हजार डाल दिए है। आप वापस 18 हजार रूपए वापस कर दो। प्रार्थिया ने जब फोन चैक किया तो पाया कि उसके फोन से 5 हजार रूपए कब बातों में उलझा कर सुमित्रा नाम की महिला के नम्बर पर पैसे करवा लिए। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।