R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानसिक बीमारी से ग्रस्त एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मैनसर गांव निवासी 40 वर्षीय मदन सिंह पुत्र नथूसिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मदन सिंह ने घर से करीब तीन किलोमीटर दूर एक खेत में खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नोखा बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों ने बताया कि मृतक लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार था। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और मामले की जांच जारी है।