बीकानेर: प्रेम विवाह से नाराज भाई ने कर दिया लोहे के पाइप से हमला
बीकानेर। बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने उसके सादुल कॉलोनी स्थित ससुराल पर हमला कर दिया। मिलीजानकारी के अनुसार गाड़ियों में सवार होकर सादुल कॉलोनी पहुंचे हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने पारिवारिक रंजिश के कारण बहन के ससुराल वालों पर हमला कर दिया। हमले में बहन की सास घायल हो गई जिसके पैर पर गंभीर चोट आई है। कोटगेट थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर रूपेंद्र सिंह उर्फ भेरु और उसके साथी हिस्ट्रीशीटर पवन सुथार ने तीन चार बदमाशों के साथ शुक्रवार की शाम को सादुल कॉलोनी के एक मकान पर धावा बोल दिया। यह मकान उसकी बहन का ससुराल है। जहां वे अपने पति और सास ससुर के साथ रहती है। हमले के बाद उसकी बहन ने सदर थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई रूपेंद्र सिंह पवन सुथार व दो अन्य व्यक्ति अलग-अलग गाड़ियों से सवार होकर आए और मकान में घुस लोहे के पाइपों से हमला कर दिया। सास और ससुर बीच बचाव करने आए तो हमलावरों ने सास पर लोहे के पाइप से हमला कर उनको चोटिल कर दिया।