बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में जेई, बर्डी और लाठियों से हमला, एकराय होकर मारपीट, नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, शेरूणा थाना क्षेत्र में जेई, बर्डी और लाठियों से मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में सांवतसर निवासी प्रहलादराम उर्फ सुनील ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में कैलाश, अभिषेक, चैनाराम, अशोक, रामकिशन, प्रदीप, मुखराम, सुभाष और फुलाराम को आरोपी बनाया गया है।
प्रार्थी के अनुसार घटना 15 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे सांवतसर में हुई। आरोप है कि सभी आरोपी एकराय होकर उसके भांजे, भाई और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जेई, बर्डी और लाठियों से मारपीट करने लगे। मारपीट में उसे चोटें आईं।पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

