बीकानेर : आंखो में मिर्ची डालकर लाठियों और सरियों से कर दिया हमला


rkhabarrkhabar

R. खबर, बीकानेर। आंखो में मिर्ची डालकर हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में उदासर निवासी हसन अली पुत्र मंगतु खां ने प्रभुराम पुत्र रामुराम, हड़मानराम पुत्र रामुराम,सम्पता देवी पत्नी रामुराम, देवकी पत्नी प्रभुराम, सीमा पत्नी हड़मान,खुशबू पत्नी प्रभुराम व 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 11 अप्रैल को सुबह सवा नौ बजे के आसपास अम्बेडकर भवन के पीछे उदासर की है।

इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके परिवारजनों के आंखो में मिर्ची डाली। जिसके बाद आरोपियों ने उसके परिवार पर लाठियों, बर्धी, सरियों से हमला कर दिया। जिससे उसके परिवार के लोगों के चोटें आयी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान करीब सात हजार नकदी, एक चैन, एक अंगुठी छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।