











बीकानेर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये के मादक पदार्थों सहित चार जनों को कार सहित दबोचा
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, आईजी हेमंत शर्मा ने पदभार संभालने के बाद से ही पूरी रेंज में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। कार्रवाई के दौरान 4 युवकों से 7 किलो 445 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो कारों को भी जब्त किया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ पुलिस की सूचना पर चूरू जिले के रतनगढ़ थाना पुलिस ने इस तस्करी का पर्दाफाश किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:-
* नरसाराम पुत्र गुट्टा राम बिश्नोई, निवासी हिरनी ढाण्री, जैतपुर
* श्रवणराम पुत्र गुट्टा राम बिश्नोई, निवासी जैतपुर
* राजेश पुत्र नरसाराम बिश्नोई, उम्र 22 वर्ष, निवासी जैतपुर
* स्वामी सत्य प्रकाश पुत्र श्याम मुनि बिश्नोई, निवासी बिश्नाई टेंप धर्मशाला
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और नेटवर्क के अन्य लोगों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।

