बीकानेर: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बीकानेर: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत
कानेर। बोलरो कैंपर गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा एक मार्च को गजनेर थाना क्षेत्र में हुआ। इस संबंध में कोलेवाली फैक्ट्री टीबा थाना कंवरवाला जिला मुक्तसर पंजाब निवासी रिंकु पुत्र कालाराम ने बोलेरो कैंपर चालक के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि बोलेरो कैंपर के ड्राईवर ने अपनी गाड़ी को तेज गति व लापरवाही चलाकर मोटरसाईकिल के पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कालाराम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर बोलेरो गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।