बीकानेर, पंचायत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी के लिए जागरुकता के उद्देश्य से मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में मतदाता जागरुकता संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने कहा कि हमारे संविधान ने हमें मतदान का अधिकार दिया है। प्रत्येक मतदाता को इसका उपयोग अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र में प्रत्येक मत अमूल्य है। इसके प्रति जागरुक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में शत-प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना से बचाव भी आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक मतदाता कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना करे। कोई भी बिना मास्क मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं करे।
स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि प्रत्येक मतदाता, मतदान को लोकतंत्र का उत्सव मानकर इसमें पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाएं। इसके लिए जागरुकता का सतत अभियान चलाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुमोदित स्वीप प्लान के तहत पिछले 15 दिनों में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। यह प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब सभी मतदाता अपने मतदान करेंगे।