rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर ब्रेकिंग: पीबीएम अस्पताल में इस जगह लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण आग से धुआं ही धुआं, जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा पीबीएम अस्पताल के स्किन डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। रोगियों को तुरंत अन्यत्र शिफ्ट किया गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अचानक एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के पास ही स्थित सुपर स्पेशलिटी सेंटर से सटे स्किन डिपार्टमेंट में आग लगी है। यहां विभागाध्यक्ष डॉ. बी.सी. घीया के कमरे में से धुआं आता दिखाई दिया। इसके बाद आसपास के कमरों से भी धुआं निकला। आग बढ़ती इससे पहले ही रोगियों को वहां से शिफ्ट कर दिया गया था। आग के कारण कुछ सामान भी जल गया है। एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग फर्नीचर तक नहीं पहुंची। आग सुबह लगी तो समय रहते, इस पर काबू पा लिया गया। अगर अस्पताल समय के बाद आग लगी होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

इसी विभाग के पास आंखों का अस्पताल है। जहां पहली मंजिल पर बड़ी संख्या में रोगी भर्ती भी रहते हैं। आग का धुआं देखने के साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने अंदर पहुंचकर कांच के शीशे तोड़ने शुरू किए ताकि धुआं बाहर निकल सके। पीबीएम अस्पताल के कर्मचारियों और रोगियों के साथ आए परिजनों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मौके पर दमकल भी पहुंच गई। जिसने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।