











बीकानेर ब्रेकिंग: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो कुख्यात सदस्य गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के बीकानेर जिले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनके कब्जे से पांच देशी पिस्तौल, एक मैग्जीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों आरोपी बीकानेर शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
25-25 हजार का इनामी:-
गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कविंद्रसिंह सागर की निगरानी में पुलिस ने विशेष दल बनाकर शनिवार रात दोनों को दबोच लिया।
कुख्यात तस्कर और बदमाश:-
गिरफ्तार आरोपियों में बज्जू निवासी श्रवणसिंह सोडा कुख्यात हथियार तस्कर है, जबकि खाजूवाला निवासी राजेश तरड़ पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। दोनों पर राजस्थान समेत अन्य राज्यों में करीब 25-25 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ये हाल ही में गजनेर थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की वारदात में भी शामिल थे।
बड़ी आपराधिक योजना का खुलासा:-
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी गिरोह के सदस्य हैरी बॉक्सर के संपर्क में थे और किसी बड़ी घटना की तैयारी कर रहे थे। श्रवणसिंह सोडा गुजरात के गांधीनगर में अपहरण व फिरौती के मामले में भी वांछित है। कुछ दिन पहले खाजूवाला में इस गिरोह के दो अन्य सदस्य भी पकड़े गए थे। हैरी बॉक्सर के खिलाफ संगठित अपराध और शस्त्र अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

