बीकानेर ब्रेकिंग: इस थाना क्षेत्र पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त से भरी कार सहित एक युवक को दबोचा

बीकानेर ब्रेकिंग: इस थाना क्षेत्र पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त से भरी कार सहित एक युवक को दबोचा

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ सहित एक युवक को दबोचा है साथ में उस कार को भी जब्त किया जिस कार में यह मादक पदार्थ ले जाया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार आरडी 465 पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 30 किलोग्राम डोडा-पोस्त सहित जैतसर निवासी 30 वर्षीय स्वराज सिंह को पकड़ा हैं।

थानाधिकारी जेठाराम की अगुवाई में हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मीणा, कांस्टेबल कृष्ण कुमार धतरवाल, आलोक कुमार बिश्नोई, श्याम सुंदर व देवेंद्र इस कार्यवाही में शामिल रहे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह अवैध मादक पदार्थ वह कहां से लाया और कहां ले जा रहा था।