R.खबर ब्यूरो। बीकानेर संभाग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां श्री गंगानगर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार घटना केसरीसिंहपुर इलाके के 1एक्स गांव बॉर्डर की है। बताया जा रहा है कि बीती रात में पाकिस्तानी घुसपैठिए भारत की सीमा के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को गोली मारकर गिरा दिया। बताया जा रहा है कि घुसपैठिए के पास पाकिस्तानी कैरेंसी और अन्य सामान मिला है। बीएसएफ ने इस संबंध में पुलिस थाना व बीएसएफ के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया है। साथ ही पाकिस्तान आर्मी को भी सूचित किया है।