बीकानेर: घर के आगे खेल रहे बालक को कार ने कुचला, चालक फरार

बीकानेर: घर के आगे खेल रहे बालक को कार ने कुचला, चालक फरार
बीकानेर। अंबेडकर कॉलोनी में वल्लभ गार्डन की ओर जाने वाली रोड पर माताजी के मंदिर के पास घर के आगे खेल रहे 11 साल के बालक को कार ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वल्लभ गार्डन की ओर जाने वाली रोड पर रहने वाले गिरधारी नायक का 11 साल का बेटा राहुल शनिवार की शाम को अपने घर के आगे खेल रहा था। इस दौरान एक कार के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे कुचल दिया जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इत्तला मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल के शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। एसएचओ सुरेंद्र पचार ने बताया कि बालक को टक्कर मारने वाले कर चालक की तलाश की जा रही है।