बीकानेर: कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, एक अन्य घायल
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में सोमवार को एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में एक जना घायल हुआ है। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि हादसे में लूणकरनसर के कपूरीसर निवासी अजीत (19) पुत्र भागीरथ स्वामी की मौत हो गई। वहीं उसका साथी मुकेश घायल हुआ है। एएसआई ने बताया कि अमित व मुकेश रायसर के पास स्थित बीकानेर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र हैं। वे सोमवार सुबह करीब सात बजे मेडिकल कॉलेज के पास परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने आ रहे थे। पवनपुरी में शनिश्चर मंदिर चौराहे के पास कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बाइक चला रहा अमित उछल कर सड़क के बीच पेड़-पौधों की रेलिंग पर जा गिरा, जिससे उसके आंत, सीने व पेट में चोट लगी। चोट से लीवर फट गया। संभवत: उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बीकानेर: कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, एक अन्य घायल
