बीकानेर: बाड़े में खड़ी कार में लगी आग, जल कर राख

बीकानेर: बाड़े में खड़ी कार में लगी आग, जल कर राख

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़. कस्बे में रूपादेवी स्कूल के पास एक खाली बाड़े में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार रूपादेवी स्कूल के पीछे रहने वाले सुरेश सिंधी अपने पास के बाड़े में अपनी कार खड़ी कर बाहर गया था। रविवार देर रात्रि को अचानक उसकी कार में आग लग गई। रात्रि का समय होने के कारण पता चलने तक आग ने विकराल रूप ले लिया और टायर फटने के धमाके सुनकर आस-पास लोग नींद से जाग कर घरों से निकले। लोगों ने जलती कार को देख कर नगरपालिका दमकल को सूचना दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जल चुकी थी। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नही चला है।