Bikaner: कल बीकानेर आएंगे सीएम भजनलाल शर्मा मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी, जानें कितने बजे क्या रहेगा कार्यक्रम?

Bikaner: कल बीकानेर आएंगे सीएम भजनलाल शर्मा मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी, जानें कितने बजे क्या रहेगा कार्यक्रम?

R.खबर ब्यूरो। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को बीकानेर आएंगे। जिसको लेकर सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हुआ है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बीकानेर यात्रा कार्यक्रम-

दिनांक 14 अगस्त, 2025 (गुरुवार)

  • प्रात: 10.00 बजे – प्रस्थान, जयपुर एयरपोर्ट
  • प्रात: 10.50 बजे – पहुंच, नाल एयरपोर्ट, बीकानेर
  • प्रातः 10.55 बजे- प्रस्थान, नाल एयरपोर्ट, बीकानेर
  • प्रातः 11.25 बजे- पहुंच, हैलीपेड, बीओपी कोडेवाला, बीकानेर
  • प्रातः 11.30 बजे- प्रस्थान, हैलीपेड, बीओपी कोडेवाला
  • प्रातः 11.35 बजे- पहुंच, कार्यक्रम स्थल, बीओपी कोडेवाला (96 बीएन)
  • प्रात: 11.40 से 12.40 बजे- बी.एस.एफ. के जवानों से संवाद स्थान- बीओपी कोडेवाला ( 96 बीएन), खाजुवाला, बीकानेर
  • दोप. 12.40 बजे- प्रस्थान, कार्यक्रम स्थल
  • दोप. 12.45 बजे- पहुंच, हैलीपेड, बीओपी कोडेवाला
  • दोप. 12.50 बजे- प्रस्थान, हैलीपेड, बीओपी कोडेवाला
  •  दोप. 01.20 बजे- पहुंच, नाल एयरपोर्ट, बीकानेर
  • दोप. 01.25 बजे- प्रस्थान, नाल एयरपोर्ट
  • दोप. 01.30 बजे– पहुंच, कार्यक्रम स्थल, ग्राम नाल
  • दोप. 01.30 से 01.50 बजे- तिरंगा यात्रा, ग्राम नाल, बीकानेर
  • दोप. 01.50 बजे- प्रस्थान, कार्यक्रम स्थल, ग्राम नाल
  • दोप. 02.00 बजे- पहुंच, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
  • दोप. 02.00 से 02.30 बजे- विभाजन विभीषिका पर संगोष्ठी स्थान – महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
  • अप. 02.30 बजे- प्रस्थान, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय
  • अप. 02.40 बजे- पहुंच, नाल एयरपोर्ट
  • अप. 02.45 बजे- प्रस्थान, नाल एयरपोर्ट