rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: जामसर में रेलवे की मॉक ड्रिल में दिखा तालमेल, सभी एजेंसियों ने कुशलता से निभाई भूमिका

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, रेलवे विभाग की ओर से गुरुवार को जामसर स्टेशन यार्ड में बड़े स्तर पर आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस संयुक्त अभ्यास में एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), रेलवे सुरक्षा बल, पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्काउट-गाइड संगठन और चिकित्सा टीमें शामिल रहीं। मॉक ड्रिल का उद्देश्य रेल दुर्घटना की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारी को परखना और विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल का मूल्यांकन करना था।

काल्पनिक रेल हादसे पर दिखाया रेस्क्यू ऑपरेशन:-

अभ्यास के दौरान एक मॉक सिचुएशन तैयार की गई, जिसमें गाड़ी संख्या 19720 के दो कोचों के पटरी से उतरने की काल्पनिक घटना दर्शाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (SPART) और दुर्घटना राहत गाड़ी (ART) को रवाना किया गया। साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तुरंत जामसर स्टेशन पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया।

घायलों को तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल:-

रेलवे अस्पताल लालगढ़, राजकीय अस्पताल बीकानेर, अग्निशमन विभाग, सिविल पुलिस और स्काउट-गाइड संगठन को भी सूचना मिलते ही अलर्ट कर दिया गया। सभी टीमों ने संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। करीब 30 घायलों को सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

अधिकारी रहे मौजूद:-

अभ्यास के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक रुपेश कुमार, एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडर प्रवीण कुमार, एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर बीरबल सिंह, जामसर सिविल इंस्पेक्टर रवि कुमार और सर्किल ऑफिसर नरेंद्र पुनिया सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

सफल रहा अभ्यास:-

पूरे अभ्यास के दौरान सभी एजेंसियों ने अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता और समन्वय के साथ किया। अभ्यास के बाद अधिकारियों ने बताया कि रेलवे के निर्धारित मानकों के अनुसार सभी प्रक्रियाएं सही पाई गईं। यह मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न हुई और इससे आपात स्थितियों में राहत कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त हुआ।