Bikaner Crime: युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, विरोध-प्रदर्शन

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, श्रीडूँगरगढ़ क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार 3 दिसंबर की रात खेत पर काम के दौरान दो आरोपी युवती को जबरदस्ती उठा ले गए। शोर सुनकर जब मां मौके पर पहुंची तो युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती को खेत की डिग्गी में फेंक दिया और फरार हो गए। सुबह पुलिस ने डिग्गी से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की मां की रिपोर्ट के आधार पर थाने में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि खेत पर काम कर रहे एक मजदूर ने कई बार चाय मांगी थी, जिसके बाद मां ने 18 वर्षीय बेटी को चाय देने भेजा। कुछ देर बाद चीख सुनकर मां पहुंची तो दो लोग बेटी को दबोचे हुए थे। विरोध करने पर आरोपी युवती को डिग्गी में फेंककर धमकाते हुए भाग गए। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।

परिजनों का विरोध प्रदर्शन—शव लेने से इनकार:-

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। मृतका के परिजन शुक्रवार को भी शव लेने से इनकार करते हुए उपजिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे रहे। सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और मांगों के पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की।

स्थिति बिगड़ते देख सीओ, थानाधिकारी और एसआई ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। पुलिस ने अब तक की कार्रवाई की जानकारी दी, लेकिन परिजनों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी, थानाधिकारी पर कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की गारंटी के बिना वे शव नहीं उठाएंगे।

300 क्विंटल मूंगफली चोरी का भी आरोप:-

घटना के बाद जब परिवार थाने और अस्पताल में मौजूद था, उसी दौरान आरोपियों के रिश्तेदार खेत से करीब 300 क्विंटल मूंगफली ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले गए। पुलिस इस मामले को अलग केस के रूप में जांच रही है।