बीकानेर: पुलिस को चकमा दे रहा था युवक, गच्चा खा गया, अफीम के साथ दबोचा
बीकानेर। गंगाशहर पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ एक युवक को पकड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी के मुताबिक, उसकी पहचान फलौदी के भोजासर थाना इलाके के चाडी निवासी जगदीश पुत्र बाबूलाल बिश्नोई के रूप में हुई है। उसके कब्जे से पांच किलो अफीम बरामद की गई है। अफीम की कीमत करीब साढ़े तीन-चार लाख रुपए के करीब है। आरोपी बुधवार को फलौदी से निजी बस से बीकानेर के लिए रवाना हुआ। पुलिस को इत्तला मिलने पर नोखा रोड पर उसे बस से उतरते ही दबोच लिया गया। आरोपी जगदीश बीकानेर में पटेलनगर में किराए का मकान लेकर रहता है। पुलिस का दावा है कि इसका मूल काम मादक पदार्थ लाकर यहां पर सप्लाई करना है। यह पिछले एक-डेढ़ साल से मादक पदार्थ सप्लाई कर रहा था। जानकारी मिलने पर पुलिस इस पर निगरानी रख रही थी। आरोपी जगदीश चित्तौड़गढ़ से अफीम लेकर आया था। वह यहां टुकड़ों में लोगों को सप्लाई करता है। पुलिस को इसकी भनक नहीं लगे, इसलिए वह चित्तौड़गढ़ से बस से फलौदी और फिर वहां से बीकानेर आता है। अभी दो-तीन दिन पहले ही वह चितौड़ से अफीम लेकर आया था।
बीकानेर: पुलिस को चकमा दे रहा था युवक, गच्चा खा गया, अफीम के साथ दबोचा
