खाजूवाला, भारतीय जनता पार्टी द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी को पूर्व संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल व भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बैठक का आयोजन भी किया गया।


पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि बीकानेर के उर्जा व जलदाय मंत्री व शिक्षा मंत्री दो-दो मंत्री व तीन विभाग होने के वावजूद भाजपा राज में सात करोड़ रुपए स्वीकृत होने के बाद भी सरकारी कालेज शिक्षा मंत्री की नाक के निचे अधुरा पड़ा है व भाजपा राज मे 682 नहर के पास 1.75 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत कर सर्वे कर जलदाय परीयोजना के लिए 550 करोड़ प्रस्ताव तैयार किए लेकिन कांग्रेस सरकार आने उस परियोजना को ठण्डे बस्ते में डाल दिया। ये जब है जब बीकानेर से ही प्रदेश के जलदाय विभाग के केबिनेट मंत्री है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है। किसानो की सम्पूर्ण कर्ज माफी की अपने घोषणा पत्र मे घोषणा करने वाली कांग्रेस सरकार ने आज तक एक भी किसान का पूर्ण कर्जा माफ नही किया है।
मण्डल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह ने स्थानीय मुदों को उठाते हुए कहा कि पंचायत की रीढ़ कहे जाने वाले पंचायती राज विभाग स्थानीय भ्रटाचार का सबसे बड़ा अढ़्डा बना हुआ है नरेगा में गरीब जरूरतमंद को काम नही मिल रहा है और घर बैठे लोगों का जॉब कार्ड पर पेमेन्ट उठ रहा है या पूरा मस्टरोल ही फर्जी चल रहा है। विधानसभा मुख्यालय पर जलदाय विभाग द्वारा तीन दिनों से एक बार पानी सप्लाई हो रहा है वो भी दुषित। किसानो के पिछले वर्ष के डिमाण्ड राशि भरने के पश्चात आज तक कृषि कनेक्शन नही हो रहे है।

ये की मांग
किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी की मांग की गई, खेत मे डिग्गियों के सभी आवेदनकर्ताओं की स्वीकृति निकाली जाए। सभी खेतों की मिट्टी के नमुने लिए जाए। पूर्व मे खेत मे बनी डिग्गियों की सब्सीडी की पूरी राशि अविलम्ब किसान के खाते मे जमा करवाई जाए। खाजूवाला मुख्यालय पर घरेलु पानी सप्लाई प्रतिदिन की जाए, सभी लिकेज सही किए जाए, फिल्टर पानी की सप्लाई की जाए। अधुरे पड़े सरकारी कालेज को शुरू किया जाए, चक ढ़ाणियों के लिए 550 करोड़ की पेयजल की परियोजना शुरू की जाए। कोरोना काल खंड के अंतर्गत उपभोक्ताओं के 4 माह के बिजली के बिल माफ करे। फ्ॅयूल चार्ज एवं स्थाई शुल्क के नाम पर की गई वृद्वि वापस ले। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा प्रत्येक कृषि कनेक्शन पर 833 रूपये की सब्सिडी की छूट दी गई थी। इस मौके पर दर्जनों भाजपाई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह, महिला मोर्चा जिला मंत्री पार्वती मिढा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शंकर लाल पारीक, भंवरदास स्वामी, दन्तौर डारेक्टर भीखाराम जाखड़, मखन सिंह राठौड़, मण्डल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पारीक, मुमताज बहीया, रणजीत मजोका, राजेन्द्र जाजड़ा, पूर्व सरपंच बलवन्त सिंह, विधीप्रकोष्ठ मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट भुपेन्द्र सिंह, युवा मोर्चा के सुमेर सिंह सोढ़ा, आई टी सेल मण्डल सयोंजक राकेश कस्वां, आई टी सेल मण्डल सहसयोंजक सुरेन्द्र पारीक, नरेन्द्र सिंह राठौड़, राकेश चितलांगीया, ई बुक सयोंजक बसलपुर अशोक तरड़, अशोक फोजी, सुरेन्द्र जांगु, मोहन कस्वां, मण्डल मंत्री राजकुमार गोगले, दलीप जलन्धरा व प्रशान्त सिहाग, श्योपाल सिंह शेखावत, सतपाल बोला, बबलु खुराना, मण्डल महामंत्री प्रेमदान चारण, मंगल सिंह, हाजी ईस्माइल खां, विजय नेहरा भागू, रविन्द्र, प्रमोद बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।