बीकानेर : घर से डोडा पोस्त और नकदी बरामद

बीकानेर, श्रीकोलायत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत गजनेर पुलिस ने हाडलां रावलोतान के एक घर में 1 क्विंटल 99 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त और एक लाख 98 हज़ार रुपए जब्त किए है।
थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान भोलासर से हाडला सड़क पर पहुंचे तो हाडला रावलोतान गांवमें भवानी गिरी पुत्र शेरगिरी गोस्वामी के घर के एक कमरे में नौ प्लास्टिक के थैले दिखे। इनकी जांच करने पर डोडा पोस्त मिला। वहीं तलाशी के दौरान एक काले बैग में एक लाख 98 हजार मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी को पुलिस की भनक लगते ही परिवार सहित फरार हो गया है। पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण दर्ज कर लिया। कार्रवाई टीम में थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह सहित, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, अंकित कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार, हुकमाराम, केशरराम, धर्मेन्द्र आदि शामिल रहे।