बीकानेर: मौसम बदलने से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, प्रशासन से शीघ्र गिरदावरी कर मुआवजे की मांग

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर जिले के लूणकरणसर, जयमलसर, भानीपुरा, नाल, कावनी और शेखसर सहित कई गांवों में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर कहर बरसा दिया। बताया जा रहा है कि अचानक हुए मौसम बदलाव के कारण खेतों में लहरहा रही गेहूं, चना, सरसों और जीरे की फसलें बर्बाद हो गईं।

ओलों की मार से फसलें हुई तबाह:-

लूणकरणसर के चक 5 एडी, शेखसर और नथवाना गांवों में ओलों के कारण किसानों की कई महीनों की मेहनत कुछ ही मिनटों में बर्बाद हो गई। बताया जा रहा है कि खासकर गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। कई किसानों का कहना है कि अब वे कर्ज चुकाने की स्थिति में भी नहीं हैं।

सरकार से मुआवजे की गुहार:-

स्थानीय सरपंच और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और सरकार से जल्द से जल्द नुकसान की गिरदावरी करवाकर किसानों को राहत राशि दिलाने की मांग की है। किसानों ने प्रशासन से तत्काल सहायता की अपील की है।

जल्द गिरदावरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन:-

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र गिरदावरी कर मुआवजा नहीं दिया गया, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। प्रशासन की टीम को जल्द से जल्द सर्वे कर उचित सहायता राशि दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि बर्बाद हुए किसानों को राहत मिल सके।