











Bikaner: जोधपुर-जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा नोखा में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते- होते टल गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन के समय जोधपुर से जम्मू जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यात्रियों ने धुआं उठते देख तुरंत आपातकालीन चेन खींचकर ट्रेन को नोखा-नागौर आउटर सिग्नल पर रुकवा दिया। यात्रियों की इस सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

यात्रियों में मचा हड़कंप:-
ट्रेन में आग लगने से हर तरफ हड़कंप मच गया, लेकिन यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में लगे अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन के चमड़े में तकनीकी खराबी के कारण यह आग लगी थी।
अग्निशमन यंत्रों से बुझाई गई आग:-
ट्रेन में आई खराबी को ठीक करने के लिए आग बुझाने के बाद उसे सुरक्षित नोखा स्टेशन पर लाया गया है। जहां मौजूद इंजीनियरिंग टीम ने तकनीकी खराबी को ठीक किया और पूरी तरह से सुरक्षित होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन जोधपुर के निकट भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से होकर जम्मू जा रही थी। जांच में पता चला कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रेन के दो डिब्बे आग की चपेट में आ गए थे।

