बीकानेर: शॉर्ट सर्किट से लगी झोपड़े में आग, जैतपुर की रोही में हुआ हादसा

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, महाजन समीपवर्ती जैतपुर के पास एक खेत में विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से झोपड़ा जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सामाजिक कार्यकर्ता असमान शाह रंगरेज ने बताया कि जैतपुर से चार पांच किलोमीटर पूर्व दिशा में मोहन सिंह भाटी ने गेहूं, सरसों की फसल की बुवाई कर रखी है। शाम करीब 6 बजे अचानक ट्रांसफार्मर में आग लगी जिससे चिंगारी पास ही बने झोपड़े पर गिर गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में झोपड़े में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे आसपास के किसानों ने टैंकर से पानी डालकर व रेत आदि से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने झोपड़े में बंधी बकरियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि आगजनी से खाने पीने का सामान, गेहूं व अन्य अनाज जल गया।