बीकानेर: कार व पिकअप की टक्कर में चार घायल
बीकानेर। राजमार्ग-11 पर बिग्गा के बस स्टैंड के पास शनिवार को एक कार व पिकअप गाड़ी की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कार सीकर से देशनोक जा रही थी। वहीं पिकअप गाड़ी सामने से आ रही थी। इस दौरान बिग्गा गांव के पास दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। वहीं दुर्घटना के बाद हाइवे पर यातायात भी बाधित हो गया। पुलिस और लखासर हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।