बीकानेर: परिजनों को फोन कर कहा- मर रहा हूं और फोन किनारे रख कूद गया तालाब में

बीकानेर: परिजनों को फोन कर कहा- मर रहा हूं और फोन किनारे रख कूद गया तालाब में

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने कोलायत सरोवर में कूद कर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने तालाब में छलांग लगाने से पहले परिजनों को फोन कर कहा कि मैं मर रहा हूं। ऐसा कह कर उसने फोन घाट पर रख दिया और तालाब में छलांग लगा दी।

घरवालों ने फोन में पानी में गिरने की आवाज सुनी, तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। दौड़ कर कपिल सरोवर तालाब पहुंचे। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गोताखोर रमन शर्मा की मदद से युवक को बाहर निकलवाया गया। अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान बिजली घर के पीछे वार्ड नंबर 13 निवासी गोवर्धनराम (21) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवक शराब पीने का आदी था। सोमवार रात को भी उसने शराब पी रखी थी। रात करीब एक बजे घर से झगड़ा करके निकल गया। बाद में कपिल सरोवर पहुंच कर अपने भाई को फोन किया था।

ऐसे पता चला:-

गोवर्धन के फोन करने के बाद परिजन कपिल सरोवर घाट पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी को चेक किया। तब एक युवक बाइक पर घाट की तरफ आता तो दिखाई दिया, लेकिन वापस जाते हुए नहीं दिखा। बाद में घाट के पास उसके कपड़े, मोबाइल व बाइक बरामद हुई। गोताखोर ने तलाशा, तब युवक का शव मिल गया। गोवर्धन अविवाहित था। हालांकि, हाल ही उसकी सगाई जरूर हुई थी।