खुशखबरी: अब सप्ताह में इतने दिन उड़ान भरेगी बीकानेर-जयपुर-दिल्ली फ्लाइट

खुशखबरी: अब सप्ताह में इतने दिन उड़ान भरेगी बीकानेर-जयपुर-दिल्ली फ्लाइट

बीकानेर। हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बीकानेर से दिल्ली वाया जयपुर जाने वाली फ्लाइट अब सप्ताह में तीन दिन नाल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। इससे पहले यह सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को उड़ान भरती थी। अब यह प्रत्येक बुधवार को भी बीकानेर-दिल्ली वाया जयपुर के बीच उड़ेगी। बीकानेर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इस संबंध में लंबे समय से प्रयासरत थे, कि बीकानेर से दिल्ली के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट के फेरों की संख्या बढ़े। शुक्रवार को इस संबंध में नाल एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी। फ्लाइट के फेरों में की गई बढ़ोतरी के बाद सोमवार की रुटीन फ्लाइट होगी। बुधवार 11 सितंबर से नए फेरे की पहली फ्लाइट नाल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी।
बता दें वर्तमान में बीकानेर से दिल्ली वाया जयपुर फ्लाइट का संचालन एलाइंस एयर कंपनी कर रही है। नाल एयरपोर्ट से बीकानेर-दिल्ली वाया जयपुर फ्लाइट के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। केवल उसके फेरे सप्ताह में दो से बढ़ाकर तीन किए गए हैं। फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी, जो जयपुर दोपहर 1.40 बजे पहुंच जाएगी। यही फ्लाइट जयपुर से बीकानेर के लिए दोपहर 2.10 बजे बीकानेर के लिए उड़ान भरेगी, जो बीकानेर नाल एयरपोर्ट दोपहर 3.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर से दिल्ली या जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए नाल एयरपोर्ट से फ्लाइट का समय दोपहर 3.35 बजे रहेगा। यह फ्लाइट जयपुर शाम 4.35 बजे पहुंचेगी। वहां से दिल्ली के लिए शाम 5 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी, जो दिल्ली शाम 6.05 बजे पहुंच जाएगी।