दोस्त के साथ बैठा था युवक, लोहे की रॉड से मारपीट कर रुपए छीने
बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट कर रुपए छीनने का मामला सामने आया है। यह मामला नत्थुसर घाटी जोगमाया मंदिर के पीछे रहने वाले प्रदीप पुरी ने आनंदगिरी के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 29 अगस्त की दोपहर तीन बजे अपने दोस्त के साथ बैठा था। इस दौरान आरोपी आनंद गिरी आया और उससे रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर उसके साथ लोहे की रॉड से मारपीट की और 9800 रुपए छिनकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।