बीकानेर: पुलिस की 399 जगहों पर दबिश, चार ईनामी समेत 104 गिरफ्तार

rkhabar
rkhabar

बीकानेर। जिला पुलिस की ओर से बुधवार को अपराधियों की धरपकड़ का एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। 101 पुलिस टीमों ने 399 जगहों पर दबिश देकर दो इनामी बदमाश समेत 104 को गिरतार किया। डीएसटी और नापासर पुलिस ने दो लाख रुपए की लूट प्रकरण में वांछित डेढ़ माह से फरार 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश विराट शर्मा को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा। कोलायत पुलिस ने फरार चल रहे 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश सुभाषपुरा निवासी श्रवणसिंह राजपूत को गिरतार किया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने फरार दस हजार रुपए के इनामी अपराधी पंजाब भठिंडा निवासी सोनू बावरी एवं लूणकरनसर पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार 10 हजार के इनामी बदमाश जगदीश जाट को पकड़ा। कोटगेट पुलिस ने पांच वारंटी और एक चालानशुदा आरोपी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरतार किया। इस दौरान राजू ठेहट हत्याकांड मामले में जमानत पर आए रोहित गोदारा गैंग के सदस्य धनराज माली को 129 बीएनएसएस के तहत पाबंद कराया।