बीकानेर में इस होटल में करंट लगने से युवक की मौत, चाचा ने दर्ज कराया मामला

rkhabar
rkhabar

बीकानेर में इस होटल में करंट लगने से युवक की मौत, चाचा ने दर्ज कराया मामला

बीकानेर। करंट लगने से एक युवक की मौत पर कालू थाने में मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ठाकरराम पुत्र बाबूलराम भाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा मुकेश २ अगस्त को कालू के एक होटल में खाना खाने के लिए रूका, वहां चल रहा फराटा पंखे के तार अव्यवस्थित थे। मुकेश का हाथ पंखे से टच हुआ, जोरदार करंट का झटका, अव्यवस्थित रूप से रखा पंखा मुकेश के ऊपर गिर गया, जिससे करंट फैल गया। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।