बीकानेर: गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश नामजद होंगे बैंक से करोड़ों रुपए निकालने वाले
बीकानेर। करोड़ों रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड करने वाली गैंग के नेटवर्क की पांच लेयर है, जिसमें से दूसरी लेयर के 6 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस को तीसरी लेयर में शामिल लोगों की तलाश है, जिनके पकड़े जाने पर बैंक खातों से रुपए निकालने वाले नामजद होंगे। बीकानेर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के लिए गरीब और सीधे-साधे लोगों के नाम से बैंकों में खाते खुलवाकर साइबर अपराधियों को बेचने और 51.81 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन करने वाली गैंग के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार किया जो रिमांड पर चल रहे हैं। इनसे छानबीन में सामने आया है कि ऑनलाइन फ्रॉड करने वाली गैंग का पूरा नेटवर्क पांच लेयर पर काम करता है।
सबसे पहली लेयर उन लोगों की है जिनके नाम से बैंकों में खाते खुलवाए जाते हैं। दूसरी में वो शामिल है जो गरीबों को रुपयों का लालच देकर खाते खुलवाते हैं। तीसरी लेयर में वो लोग जो बैंक खाते रिसीव करते हैं और चौथी लेयर वाले साइबर फ्रॉड करने वालों को बैंक खाते उपलब्ध करवाते हैं और पांचवी लेयर के शातिर अपराधी ऑनलाइन फ्रॉड कर लोगों के खातों से रुपयों निकालकर उपलब्ध कराए बैंक खातों में ट्रांजेक्शन करते हैं। और फिर उन खातों से एटीएम, चेक बुक और अन्य तरीकों से रुपए निकाल लेते हैं। पुलिस ने दूसरी लेयर के छह लोगों को गिरफ्तार किया है और तीसरी लेयर वालों की तलाश की जा रही है। उनके पकड़े जाने पर आमजन के खातों से रुपए निकालने वाले साइबर अपराधियों को नामजद किया जा सकेगा। पूरे नेटवर्क में बैंक कर्मियों की भी संदिग्ध भूमिका रही है। तीन को नामजद किया है और अन्य कार्मिकों का पता लगाकर उनसे पूछताछ की जाएगी।