बीकानेर में इस जगह घर के बाहर खड़ी मैजिक की बैट्री ही निकाल ले गए चोर

बीकानेर में इस जगह घर के बाहर खड़ी मैजिक की बैट्री ही निकाल ले गए चोर

बीकानेर। शहर में घरों के बाहर खड़े वाहन भी सुरक्षित नहीं है। चोर कभी टायर तो कभी बैट्री निकाल ले जाते है। साथ ही वाहनों में लगे महंगे पार्ट्स को भी नहीं छोड़ते। एक ताजा मामला मुक्ताप्रसाद से सामने आया है। जहां रात को घर के बाहर खड़ी मैजिक टैक्सी से चोर बैट्री निकाल ले गए। वाहन को मालिक को इसकी जानकारी तब हुई जब उसने टैक्सी को स्टार्ट किया, लेकिन अंदर बैट्री नहीं होने के कारण टैक्सी चालू नहीं हुई। इस संबंध में उमेश कुमार चौधरी ने पुलिस को कार्रवाई हेतु परिवाद दिया है। उमेश चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। चोर घरों के बाहर लगने वाले पानी के मीटर हो चाहे घरों के आगे खड़ी रहने वाली गाडिय़ों की लाईटे हो। कुछ भी नहीं छोड़ रहे। ऐसा ही वाक्या आज सवेरे घटित हुआ।