बीकानेर: व्यापारी के अपहरण से मचा हड़कंप, पुलिस ने दिखाई तत्परता
बीकानेर। व्यापारी के अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया। घटना नोखा कस्बे की है। जहां जैन चौक में शाम को एक व्यापारी का अपहरण हो गया। जानकारी के अनुसार कैंपर गाड़ी में सवार होकर आये लोग व्यापारी को उठा ले गए। जिसकी सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही नोखा पुलिस सक्रिय हुई और दबिश देते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। नोखा थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि व्यापारी धीरज सारस्वत का अपहरण हुआ था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यापारी को दस्तयाब कर लिया है। फिलहाल पुलिस व्यापारी से पूछताछ कर रही है कि अपहरण करने वाले लोग कौन थे और ऐसा क्यों किया?