सिंचाई पानी और बिजली के मुद्दे पर आज महापंचायत में बड़ी तादाद में जुटेंगे किसान
लूणकरनसर। यहां कंवरसेन लिफ्ट नहर में सिंचाई पानी व इलाके के कृषि कुंओं पर 6 घण्टे बिजली समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों का महापड़ाव बुधवार को 17वें दिन जारी रहा। प्रशासन व सरकार की ओर से सुनवाई नहीं होने पर गुरुवार को महापंचायत में किसान जुटेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष लालचंद भादू ने कहा कि नहरों में सिंचाई पानी व कृषि कुंओं को लेकर महापंचायत में हर गांव-ढाणी से किसान एकजुट होकर ताकत दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि महापंचायत में सीकर सांसद अमराराम समेत कई नेता शामिल होंगे। महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान नेता प्रभुदयाल सारस्वत, कांग्रेस नेता गोविन्दराम गोदारा, कांग्रेस प्रदेश महासचिव डॉ. राजेन्द्र मूण्ड समेत संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े कई नेताओं ने 35-40 गांवों में नुक्कड़ सभाओं ने जन सम्पर्क कर महापंचायत में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। बुधवार को यहां उपखण्ड कार्यालय के सामने पड़ाव पर कर्मचारी नेता केसरारम गोदारा, मांगीलाल गोदारा, हुकमाराम पोटलिया, रामप्रताप चालिया, महेन्द्र खान, भगवानाराम बिश्नोई समेत कई किसान नेताओं ने विचार रखते हुए सरकार व प्रशासन से किसानों की फसलों को बचाने के लिए सिंचाई पानी व कृषि कुंओं पर बिजली देने की मांग उठाई।