बीकानेर: जहर की कटोरी में खाया दही, महिला की मौत

बीकानेर: जहर की कटोरी में खाया दही, महिला की मौत
बीकानेर। भूलवश जहर की कटोरी में दही खाने से एक महिला की मौत हो गई। गांव सोनियासर मिठिया निवासी ओमप्रकाश मेघवाल ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई मर्ग रिपोर्ट में बताया कि 1 मार्च को खेत मे काम करते समय उसकी मां को अचानक उल्टियां होने लगीं। उन्हें पीबीएम अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवादी ने बताया कि उसकी मां डाबली देवी ने खेत में चूहों को मारने के लिए रखी जहर की कटोरी में भूलवश दही खा लिया था। इससे उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।