बीकानेर: शराब पीकर हुड़दंग कर रहे लोगों को टोका तो की मारपीट, सिर पर किया वार
बीकानेर। रायसर गांव में एक दुकानदार और उनके परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित सुभाष नायक ने बताया कि 13 मार्च की रात करीब 8.30 बजे उसके पिता ईश्वरराम अपनी किराना दुकान बंद कर ढाणी पर लौटे थे। उनके घर के सामने जेठाराम के पांच पुत्र इंदुराम, ओमप्रकाश, अर्जुनराम, हजारीराम, कालूराम और भगवानाराम का पुत्र जगदीश शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे। ईश्वरराम ने उन्हें घर के सामने गाली-गलौज न करने को कहा। इस पर सभी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इंदुराम ने लाठी से ईश्वरराम के सिर पर वार किया, जिससे उनके सिर से खून निकलने लगा। बचाव में आए सुभाष, उनकी पत्नी और मां के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। शोर मचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।