घर से निकला व्यापारी लापता, बीकानेर की इस कॉलोनी में दिखी मोबाइल की लास्ट लोकेशन


rkhabarrkhabar

घर से निकला व्यापारी लापता, बीकानेर की इस कॉलोनी में दिखी मोबाइल की लास्ट लोकेशन

अनूपगढ़। मुख्य बाजार में जनरल स्टोर का काम करने वाला व्यापारी महावीर सिंह गहलोत पुत्र लाधु सिंह निवासी वार्ड नम्बर 20 अनूपगढ़ एक अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। व्यापारी महावीर सिंह के परिजनों के द्वारा कल अनूपगढ़ पुलिस थाने में महावीर सिंह की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। महावीर सिंह के परिजनों ने बताया कि 1 अगस्त को महावीर सिंह सुबह 9 बजे किसी काम के लिए रोडवेज की बस से घड़साना गया था। दोपहर तक महावीर सिंह जब वापस घर नहीं आया तो उसके फोन पर कॉल की गई मगर फोन स्विच ऑफ मिला। काफी तलाश करने के बाद भी जब महावीर सिंह नहीं मिला तो उसकी गुमशुदगी अनूपगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने महावीर सिंह की तलाश शुरू की और फोन की लोकेशन निकाली गई। एक अगस्त को दोपहर 3:50 बजे अंतिम लोकेशन बीकानेर की आरके पुरम कॉलोनी के पास पाई गई है। पुलिस के द्वारा आरके पुरम कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।