इतनी तारीख को बीकानेर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे

इतनी तारीख को बीकानेर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर आएंगे। वे यहां देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। मोदी के साा ही रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बीकानेर में रहेंगे। मोदी के आने की सूचना के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और एसपी कावेंद्र सिंह सागर देशनोक में डेरा डाले हुए हैं। भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशनोक में बने आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। देशनोक के साथ ही लालगढ़ में भी नया रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है लेकिन इसके उद्घाटन की अब तक पुष्टि नहीं हुई है।, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी प्रधानमंत्री के साथ होंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी मोदी के साथ रहेंगे। मेघवाल ने ही इस बारे में जिला प्रशासन को सूचन दी कि प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव देशनोक करणी माता के दर्शन करेंगे।