जिले के टॉपर रहे छात्रों को मिलेंगे टैबलेट, मिलेगा इतने साल के लिए इंटरनेट कनेक्शन
बीकानेर। शिक्षा सत्र 2021-22 और 2022-23 के बीकानेर जिले के 2138 अभ्यर्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। पात्र विद्यार्थियों के लिए टैबलेट बीकानेर पहुंच चुकेहैं। जिन्हें सदर पुलिस थाने में रखवाया गया है। इनमें शिक्षा सत्र 2022 के 1145 और शिक्षा सत्र 2023 के 993 अभ्यर्थियों को इन लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। हालांकि लैपटॉप का वितरण कब होगा इसको लेकर शिक्षा विभाग को फिलहाल कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। डीईओ माध्यमिक गजानन सेवग ने बताया कि मुख्यालय से दिशा निर्देश मिलने के बाद टैबलेट का वितरण किया जाएगा। विदित रहे किराज्य सरकार की ओर से पिछले दो शिक्षा सत्रों के 55727 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया जाना है। जिसको लेकर जिलेवार टैबलेट पहुंचा दिए गए हैं। पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट के साथ 3 वर्ष का इंटरनेट कनेक्शन भी दिया जाएगा।