बीकानेर से बड़ी खबर: शहर के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित
बीकानेर। बीकानेर जिले में तेज बारिश की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर व ज़िलाशिक्षा अधिकारी से प्राप्त मौखिक निर्देशानुसार के बाद 2 अगस्त को बीकानेर शहरी सभी सरकारी एव निजी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश की स्थिति में यदि कोई शिक्षण संस्था संचालित होता पाया जाता है तो होने वाली विभागीय कार्यवाही के लिए संस्था प्रधान व सचिव स्वंय जिम्मेदार होंगे। बीकानेर में हो रही बरसात के मद्देनजर आज जिले की समस्त सरकारी और निजी स्कूलों में तत्काल अवकाश करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि सभी विद्यार्थियों को पुनः उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाएं अथवा उनके अभिभावकों को इसके लिए सूचित करें। उन्होंने सभी अभिभावकों का आह्वान किया है कि वे अपने बच्चों को स्कूलों से सुरक्षित घर ले आएं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला कलेक्टर की ओर से तुरंत प्रभाव से आदेश जारी किए गए है।